जिला बार अधिकारियों ने मनाया गुरू रविदास का जन्मोत्सव

भिवानी, 27 फरवरी। संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज का जन्मोत्सव जिला बार
एसोसिएशन के अधिवक्ताओंद्वारा स्थानीय विश्राम गृह में धुमधाम सेमनाया
गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का शुभारंभ उपस्थित
सदस्यों ने संत रविदास महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता नरेन्द्र कांटिवाल द्वारा किया गया तथा
अध्यक्षता अधिवक्ता मांगेराम तुंदवाल ने की। सभा मेंउपस्थित अधिवक्ताओंने
गुरू रविदास महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए हुए मार्ग
पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता मनमोहन भुरटाना, दया
भुरटाना, अधिवक्ता ब्रह्मानंद, बबीता दहिया, शिव कुमार बेडवाल, अजमेर
सिंह ग्रेवाल, आनंद बुडल, आनंद दहिया, परमजीत सिंह, शिव कुमार ग्रेवाल,
सुरेन्द्र टिटाणी, निहाल सिंह, दलबीर उमरा, धर्मपाल बुगालिया, अरविन्द,
कुलदीप जुई, सुरेश कुमार, डीके आर्य, अशोक रंगा, सीताराम, बजेसिंह,
रामअवतार संभ्रवाल आदि अधिवक्ताओंने संत रविदास महाराज के जीवन पर प्रकाश
डाला।