मैडिकल कॉलेज निर्माण धरना कमेटी ने उपायुक्त से की मुलाकात
सीबीएलयू के कार्यरोकने व कमेटी को मजबूत बनाने का लिया निर्णय

भिवानी, 25 फरवरी। गांव प्रेमनगर मेंमैडिकल निर्माण व सीबीएलयू मेंआरक्षण
केलिए चल रहे धरने केलिए गठित की गई धरना कमेटी ने उपायुक्त से मुलाकात
की। धरना कमेटी सदस्योंने कहा कि पिछले 2 महिने 1 जनवरी से धरना जारी है।
धरना कमेटी नेउ पायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मैडिकल कॉलेज का
गांव प्रेमनगर द्वारा सरकार कोदान मेंदी गईजमीन पर निर्माण करने के बारे
में अनेक बार उपायुक्त को भी सूचित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि
उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए दी गईसमय अवधी भी पूरी हो
चुकी है। कमेटी सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया
जाता तब तक धरना कमेटी ने सीबीएलयू में चल रहे कार्यको रोका जाएगा और
धरने को मजबूत करनेके लिए कमेटी द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस
अवसर पर जयपाल सिंह, राममेहर सिंह, नरेश, कैपटन कलाम सिंह, रमेश, आर
सिंह, राजेश समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।