संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानो ने पगड़ी सम्भाल दिवस मनाया गया.
रेवाड़ी में भी किसानो ने पगड़ी सम्भाल दिवस पर कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की.

कृषि कानूनो को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन तीन महीने से जारी है. मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानो की ओर से पगड़ी सम्भाल दिवस मनाया गया. रेवाड़ी में भी किसानों की ओर से राव तुलाराम पार्क में इकट्ठे होकर स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद ए आज़म भगत सिंह के चाचा सरदार अजीत सिंह के 140 वे जन्मदिवस को पगड़ी सम्भाल दिवस के रूप में मनाया गया. किसान नेता समय सिंह की अध्यक्षता में किसान राव तुलाराम पार्क में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुनः इन कानूनों को वापस लेने की मांग की गई. किसान नेता समय सिंह ने बताया कि जिस प्रकार सरदार भगत के चाचा अजीत सिंह ने ब्रिटिश सरकार द्वारा किसानो पर जबरन थोपे गए काले कानूनो के खिलाफ लगातार नो महीने तक आंदोलन चलाया था जिसके बाद अंग्रेजो द्वारा कानूनों को वापस लिया गया था. किसानो की ओर से कृषि कानूनो को वापस लेने की मांग करते हुए तीन महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किसान अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे लेकिन सरकार के कानो पर जूँ तक नहीं रेंग रही. समय सिंह ने अगले कार्यक्रमों और रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि कल किसानो की ओर से राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा 26 को युवाओ का कार्यक्रम है और 27 को गुरु रविदास जी की जयंती मनाई जाएगी