महामारी को मात देने की तैयारी, वैक्सीन लगवाने पहुंचे कर्मचारी
एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने लगवाया वैक्सीन, एसडीएम ने कहा कोई साईड डिफेक्ट नहीं

न्यूज महेन्द्रगढ़: दूसरी फ्रन्ट लाईन कर्मचारियों में शामिल उप मण्डल कार्यालय के कर्मचारियों ने कोरोना को मात देने के लिए मंगलवार वैक्सीन लगवाई। हालांकि कुछ कर्मचारियों ने पहले ही वैक्सीन लगवा ली थी। लेकिन बाकी बचे हुए कर्मचारियों में मंगलवार को कंप्यूटर आॅपरेटरों को वैक्सीन लगवाई गई। वैक्सीन देने के बाद सभी कर्मचारियों को आधे घंटे अस्पताल में माॅनिटरिंग में रखा गया। लेकिन किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार का कोई साईड डिफेक्ट नहीं हुआ। इस अवसर पर स्टाफ को मैसेज देते हुए एसडीएम विश्राम कुमार मीणा, ने कहा कि वैक्सीन का कोई साईड डिफेक्ट नहीं है। वे स्वयं भी वैक्सीन लगवा चुके है। उन्होंने कहा कि एकाध वैक्सीन लगवाने वाले को हल्का बुखार जरूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के लिए किसी प्रकार भ्रम में ना आये। वैक्सीन का हमारे मानव शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं है। इसके साथ एसडीएम ने कहा कि जल्द ही बाकी बचे कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी। मंगलवार को एसडीएम के स्टैनों ब्रहमानन्द, आपरेटर कृष्ण कुमार, ममता यादव, पूजा यादव, मनोज मित्तल, गौरव पराशर व सुदीप कुमार, आशीष कुमार, सेवादार सहित स्टाफ के अनेकों कर्मचारियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
बाकी कर्मचारी भी लगवायें वैक्सीन
एसडीएम विश्राम कुमार, मीणा ने कहा कि तहसील कार्यालय, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी कर्मचारी/अधिकारी भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवायें। ताकि वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज भी लगाई जा सके।