हरियाणा
उत्तमी बाई स्कूल में नकल रहित परीक्षा के लिए दिलवाई शपथ

भिवानी, 23 फरवरी। श्रीमती उत्तमीबाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय मेंप्राचार्या स्मिता भटनागर ने विद्यार्थियों को नकल रहित
परीक्षा देने की शपथ दिलवाई। छात्राओंने भी अध्यापिकाओंको नकल रहित
परीक्षा देने का आश्वासन दिया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के
आदेशानुसार हिन्दी प्राध्यापिका सुशीला तंवर के मार्गदर्शन में नकल
उन्मूलन विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें
मानसी, मुस्कान व नीरू ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त
किया। प्राचार्या स्मिता भटनागर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नकल
करके एक बार तो उत्तीर्ण हुआ जा सकता है लेकिन इसका परिणाम जीवन भर
भुगतना पड़ता है। इसलिए परीक्षा में कभी भी नकल का सहारा नहीं लेना
चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।