Breaking Newsराजनीती
हरियाणा में TGT अंग्रेजी अध्यापकों की भर्ती रद्द
Recruitment of TGT English teachers canceled in Haryana
हरियाणा सरकार ने टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों का विज्ञापन वापस ले लिया है। भर्ती रद्द करने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक लेटर जारी किया। वहीं पंचकूला में युवाओं ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय का घेराव कर आयोग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि 2015 में विज्ञापित टीजीटी अंग्रेज़ी के 1035 पदों की भर्ती पिछले 6 साल से लटकी हुई थी। 1035 परिवार पिछले 6 साल से अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे।