Breaking Newsदुनियाराजनीती
आर्थिक मामलों में चीन की बढ़ती दादागिरी पर अंकुश लगाएगा अमेरिका

आर्थिक मामलों में चीन की बढ़ती दादागिरी पर अंकुश लगाएगा अमेरिका l व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कई मोर्चों पर चीन की आर्थिक दुर्व्यवहार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसा करने का सबसे प्रभावी तरीका हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ समन्वय में काम करना है l
US President is committed to stopping China’s economic abuses on many fronts. The most effective way to do that is to work in coordination with our allies and partners: White House Press Secretary Jen Psaki pic.twitter.com/fRVPBdsBRs
— ANI (@ANI) January 26, 2021