हरियाणा

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा दोपहर 12 बजे शनिवार 23 जनवरी को पहुंच रही है

किसान आंदोलन को मजबूत बनाने एवं अपना समर्थन देने कितलाना टोल पर
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी शैलजा दोपहर 12 बजे शनिवार
23 जनवरी को पहुंच रही है। यह जानकारी भिवानी युवा कांग्रेस अनुसूचित
जाति के पूर्व जिला प्रधान शिव कुमार बोस ने बताया कि कुमारी शैलजा
शनिवार को कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को सम्बोधित करेंगी
तथा अपना समर्थन देते हुए किसानों से रूबरू होगी। उन्होंने बताया कि
कांग्रेस पार्टी सदैव किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के हकों में खड़ी
रही है, कांग्रेस सरकार किसान हितों के लिए अनेकों योजनाएं लाती थी जिससे
कांग्रेस शासन में प्रत्येक वर्ग खुशहाल रहता था। लेकिन आज भाजपा सरकार
में प्रत्येक वर्ग दु:खी है तथा किसान आंदोलन को चले हुए 60 दिन से अधिक
हो गए है तथा लगभग 120 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके है किंतु
भाजपा सरकार के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही है। आज किसान इस
ठिठुरती ठण्ड में अपना घर बार, खेती छोड़कर सड़कों पर बैठने को मजबूर है
लेकिन भाजपा सरकार किसानों के हित में कोई फैसला ना लेकर पूंजीपतियों के
घर भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर किसानों
पर थोपे गए ये तीनों कृषि बिल वापिस लें।

Donate Now
Back to top button