हरियाणा
चिनार परिवार के सदस्यों ने जरूरतमंद को वितरित किए कंबल

भिवानी, 16 जनवरी। पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल की प्रेरणा से श्री
रामप्रसाद रामेश्वर दास धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गरीब व असहाय लोगों को
चिनार परिवार के सदस्यों ने अपना घर (प्रभुजी), स्लमबस्तियों, झुग्गी
झोपडिय़ों व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल वितरण में ट्रस्ट
केचेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल, उर्मिला देवी, मिन्नू देवी, सुर्यांश
अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, सुरेश सर्राफ आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।