लीगल सैल बीजेपी से लीगल सैल के जिलाध्यक्ष सचिन सिंगला

भिवानी, 13 जनवरी। लीगल सैल बीजेपी से लीगल सैल के जिलाध्यक्ष सचिन
सिंगला एडवोकेट की अध्यक्षता में लोहड़ी व मकरसंक्रांति के अवसर पर
कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक घनश्याम दास
सर्राफ , शंकर धूपड़ जिलाध्यक्ष भाजपा, ताराचंद अग्रवाल पूर्व
जिलाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट
अतिथियों का सम्मान पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार, सूर्य के
उत्तरायन होने पर हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, जब सूर्य उत्तरायन
होकर मकर रेखा से गुजरता है। मकर संक्रांति का संबंध सीधा पृथ्वी के
भूगोल और सूर्य की स्थिति से है। जब भी सूर्य मकर रेखा पर आता है, वह दिन
14 जनवरी ही होता है, अत: इस दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता
है। श्री घनश्याम दास सर्राफ जी ने जी ने बताया कि पंजाब और हरियाणा
में इस समय नई फसल का स्वागत किया जाता है और लोहड़ी पर्व मनाया जाता है,
वहीं असम में बिहू के रूप में इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया जाता है।
हर प्रांत में इसका नाम और मनाने का तरीका अलग-अलग होता है। श्री शंकर
धूपड़ जी ने बताया कि मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व उत्तर भारत विशेषत:
पंजाब में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है । मकर संक्रांति के दिन तमिल
हिंदू पोंगल का त्यौहार मनाते हैं । इस प्रकार लगभग पूर्ण भारत में यह
विविध रूपों में मनाया जाता है । यह त्यौहार केवल अपने देश ही बल्कि अन्य
कई देशों में बडी धूमधाम से मनाया जाता है।कार्यक्रम के आखिर में लीगल
सैल के अध्यक्ष सचिन सिंगला एडवोकेट ने कहा कि यह त्यौहार हिन्दू धर्म के
प्रमुख त्यौहारों मे से एक है तथा आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने
उपस्थित सभी मेहमानों का दिल की गहराइयों से कार्यक्रम में पधारने के लिए
धन्यवाद दिया। कार्यक्रम मे पार्टी के महामंत्री बृजलाल तंवर,
कोषाध्यक्ष राजेश सांकरोडिया, प्रियंका धूपड़, मनमोहन भुरटाना, सत्यपाल
शर्मा, किरण जांगड़ा, रविन्द्र शर्मा, बलबीर शर्मा, सोहनलाल मक्कड, सतीश
शर्मा, संजय शर्मा, मनमोहन भुरटाना, दीपक मितल, शिवकुमार बेडवाल, रवि
वर्मा, सतीश कौशिक, प्रदीप तंवर, नवीन सैनी, अमित शर्मा, मुकेश गोयल,
संजीव गुप्ता, आदित्य प्रताप, प्रवीण शर्मा, राजेश जोशी, अनिल जांगड़ा,
सुरेन्द्र खुराना, सुनील कांगडा, वीरेंद्र शेखावत, प्रवीण पंडित, हनवंत
सिंह, दिनेश गुप्ता, गणेश बंसल व पवन परमार आदि उपस्थित रहे।