Breaking News
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी

उ.प. रेलवे बीकानेर l रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर सिटी – न्यूजलपाईगुडी – उदयपुर सिटी व बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
1. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 16.01.21 को एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 18.01.21 को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
2. गाडी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 16.01.21 को एवं दादर से दिनांक 17.01.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
उ.प.रे.,बीकानेर