सनसनी : डहीना गांव में एक युवक का शव मिला
Sensation: Dead body of a youth found in Dahina village

रेवाड़ी : डहीना गांव में एक युवक का शव मिला. मृतक के गले पर मिले चोट के निशान. मृतक की पहचान डहिना गांव की ढाणी निवासी मम्मपु के रूप में हुई. अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज.
रेवाड़ी : सर्दी के मौसम में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला. घरों के साथ मंदिरों को भी निशाना बना रहे चोर. तीन मंदिरों के ताले तोड़ दान पात्र चोरी. बीती रात्री बालियर खुर्द गाँव की घटना.
रेवाड़ी : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हारट्रॉन कर्मचारी दस को करेंगे प्रदर्शन. आईटी प्रोफेशनल कर्मियों ने दस दिसम्बर को ऑनलाइन हड़ताल किए जाने का निर्णय लिया.
रेवाड़ी : मूँदी गाँव निवासी पहले स्नातक शिक्षाविद 89 वर्षीय ठाकुर कलेक्टर सिंह का निधन. विभिन्न शिक्षक संगठनों और प्रबुद्ध लोगों ने शोक व्यक्त किया.
रेवाड़ी : कहाडी गाँव में चाप सिंह और सोमवती सांग का मंचन किया गया. गाँव में लंबे समय बाद हुए इस आयोजन से जीवंत हुई पुरानी संस्कृति.