हरियाणा

सरकार की तानाशाही के चलते अन्नदाता बैठा है सडक़ों पर : किसान

दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के लिए भेजी खाद्य सामग्री

भिवानी, 04 दिसंबर : कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं किसान संगठनों को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। एक तरफ जहां किसान धरने पर जाकर किसानों को समर्थन दे रहे है तो वही दूसरी तरफ किसान धरना स्थल पर खाद्य सामग्री भेजकर भी अपना समर्थन दर्ज करवा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को जिला के गांव तालु व धनाना के युवा किसानों ने दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के लिए खाद्य सामग्री भेजी। इस दौरान युवा किसानों ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता व तानाशाही के चलते देश का अन्नदाता आज सडक़ों पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाता सभी का पेट भरता है, लेकिन आज सरकार उनके साथ ज्यादती कर रही है। उनकी मांगों को भी अनसुना कर रही है। आज किसान सडक़ों पर बैठकर अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल-केवल बड़े-बड़े उद्योगपितों को फायदा पहुंचाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि बिल किसान विरोधी हैं और एमएसपी पर कानून बनाकर सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए। इसके लिए सरकार से उन्होंने अनुरोध किया कि तीनों बिलों को निरस्त किया जाए।

Donate Now
Back to top button