डा.उषा शर्मा ने सेवानिवृति पर किया पौधारोपण

भिवानी ( ): राजकीय शिक्षण महाविद्यालय की
प्राचार्या डा.उषा शर्मा की सेवानिवृति के अवसर पर प्रो.राजकुमार मुंढाल
के हरित धरा कार्यक्रम केचतुर्थ चरण में अपने पूरे परिवार व स्टाफ के साथ
यहां किरोड़ीमल पार्क व कालेज पसिर में सात त्रिवेणी व 15 जामुन, आम, कदम
व आंवला आदि के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर सेवानिवृत
प्राचार्याडा.उषा शर्मा ने कहा कि प्रकृति मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र
है। प्रकृति को हम सहेजकर रखेंगे तो प्रकृति भी हमें सहेजकर रखेगी।
उन्होंने डा.राजकुमार मुंढाल के हरित धरा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए
कहा कि यह कार्यअनुकरणिय है। आज का दिन उन्हें जीवन भर याद रहेगा।
सेवानिवृति के अवसर पर पर पौधारोपण समारोह सराहनीय है। इस अवसर पर डा.उषा
शर्मा के पति आईएएस नगर निगम सोनीपत के आयुक्त जगदीश शर्मा, उनकी पुत्री
नीतिका शर्मा, पुत्र नीरज शर्मा, प्रो.राजकुमार मुंढाल, प्रो.सुरेश मलिक,
उपप्राचार्य मुकेश यादव, डा.प्रवेश लत्ता, डा.रचना शर्मा, सुरेश ढुल,
मनीष घणघस, जितेंद्र, दिलबाग सैनी, मोनिका, बीर सिंह, कृष्ण भी मौजूद थे।