खेड़ी माइनर में मिली अज्ञात युवक की लाश

राजेंद्र कुमार
सिरसा,29नवम्बर। हरियाणा के सिरसा में खेड़ी माइनर के अंतिम छोर पर गांव खेड़ी के पास करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। कागदाना चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए सिरसा सामान्य अस्पताल में रखवाया है।
कागदाना पुलिस चौकी प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेड़ी माइनर के अंतिम छोर पर गांव खेड़ी के पास नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति करीब जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष है जिसके सिर पर काले बाल कटिंग की हुई है व काली दाढ़ी है धारीदार जर्सी सफेद कमीज व धारीदार लोवर पहने हुए हैं हाथ में कड़ा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां पर शिनाख्त के लिए रखा हुआ है। रणधीर सिंह ने बताया कि इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8814011612, 8814011 633, और 88140 11642 पर संपर्क किया जा सकता है।