हरियाणा

दिनचर्या को बदलकर बच सकते हैं अनेक बीमारियों से: डा.मीनाक्षी महत्ता

भिवानी(                     ): स्थानीय  डोबी तालाब स्थित गीता भवन में
श्री अग्रसेन महिला मंडल द्वारा एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
किया गया। जिसका संयोजन सारिका कोकडा़ ने किया। डाक्टर मीनाक्षी महत्ता व
उनकी टीम ने शिविर में 45 मरीजों की के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें
नि:शुल्क दवाईयां वितरित की। इस अवसर पर डा.मीनाक्षी महता ने सभी को
करोना महामारी के चलते योग के नियमित अभ्यास के बारे में जागरूक किया।
डा.मीनाक्षी महत्ता ने कहा कि हम अपनी दिनचर्या को बदलकर अनेक बीमारियों
से बच सकते हैं। प्रतिदिन सुबह व सायं सैर करनी चाहिए। अगर प्रतिदिन
व्यायाम भी करें तो यह सोने पर सुहागा होगा।  इस अवसर पर महिला मंडल
अध्यक्षा रेखा गुप्ता नेकहा श्री अग्रसेन महिला मंडल द्वारा ऐसे जनहित के
कार्य लगातार किए जा रहे हैं व ऐसे चिकित्सा शिविर लगातार चलते रहेंगे
ताकि आम जनता स्वास्थ्य लाभ ले सकें। मंडल की ओर से डा. मीनाक्षी महत्ता
व उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया। डाक्टर मीनाक्षी महत्ता ने
नि:शुल्क शिविर के आयोजन के लिए महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर
पर सारिका कोकडा़, मनीषा बंसल, सुनीता मित्तल, मीरा गर्ग, लक्ष्मी
चांगिया व अंजू तायल मौजूद रहीं।

Poll not found
Donate Now
Back to top button