किसान पर अत्याचार बी जे पी की सोची समझी साजिश का हिस्सा है: नितिंन गुज्जर
अन्नदाता की लड़ाई अपने हक और स्वाभिमान की लड़ाई है-महाकाल ग्रुप संस्थापक

जो किसान अपने खेतों में कड़कड़ाती ठंड में पानी लगाने से नही घबराता वो किसान इन वाटर केनन की बोछारो से डरने वाला नही है अन्नदाता की लड़ाई अपने हक और अपने स्वाभिमान की लड़ाई है ये शब्द आज यमुनानगर में महाकाल ग्रुप के अध्यक्ष नितिन गुज्जर ने कहे उन्होंने किसान अन्नदोलन के बारे मे पूछे गए सवाल के जवाब पर कहे उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का अन्नदाता सड़को पर उतरने को मजबूर हो गया है श्री गुज्जर ने कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है और उसी किसान को अपने खेत को छोड़कर आज अपने हक के लिए सड़को पर उतरना पड़ रहा है जो की सरकार के लिए बड़ी ही शर्मनाक बात है जो सरकार खुद को किसानों का मसीहा बताती थी आज वही बी जे पी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है महाकाल ग्रुप इस कारवाही की निदा करता है उन्होंने कहा की किसान की इस लडाई में महाकाल ग्रुप देश के अन्नदाता के साथ है महाकाल ग्रुप के संस्थापक श्री पण्डित गगन शर्मा ने कहा कि जिस किसान के बेटे ने शरहद पर दुश्मनों को रोक रखा है उस किसान को सरकार बेराकेटिंग करके रोकना चाहती है पुलिस और प्रशासन की ये करवाई सरासर ग़लत है किसान देश की जनता के पोषण का काम करता है उसी किसान को आज लाठियां खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है किसान सिर्फ अपना हक मांग रहा है और बदले में किसान को मिल रही है लाठियां उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इन तीन अध्यादेशों को वापिस लेना होगा कहीं ऐसा ना हो की ये अन्दोलन उग्र रूप ना धारण कर लें इस मौके पर ग्रुप के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे