हरियाणा

दशहरे पर नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन करेगे किसान: राकेश आर्य

भिवानी, 24 अक्तूबर। दशहरे पर 25 अक्तूबर को सभी किसान स्थानीय नेहरू
पार्क में  सुबह 11बजे इकठ्ठे होकर देश के तानाशाह प्रधानमंत्री का पुतला
दहन करेंगे।  कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को दबाने के लिए
शासन व प्रशासन किसानों के दमन पर उतर आया है व किसानों पर झूठे मुकदमे
दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है यह आरोप लगाते हुए भाकियू के युवा
जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली ने कहा कि केंद्र द्वारा हाल ही में
बनाये गए तीनों कानून किसान, आढ़ती, मजदूर व गरीब विरोधी है इनसे किसान,
किसानी, आढ़ती तथा मंडी सिस्टम खत्म हो जाएगा जिसके कारण अपने भविष्य को
अंधकारमय होता देख किसान संगठन आन्दोलन की राह पर है लेकिन सरकार किसानों
की मांगें मानने की बजाए किसानों को दमनकारी नीतियों से दबाना चाहती है
और किसानों पर लाठियां चलाने के साथ साथ उन पर हत्या व हत्या के प्रयास
जैसी संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जा रहे है। किसान सरकार की लाठी
गोली व झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं है उन्होंने कहा कि किसानों पर
दर्ज सभी मुकदमे व काले कानून वापिस लिए जाए।

Donate Now
Back to top button