Breaking NewsCrime

उड़ीसा से तस्करी कर लाई जा रही 204 किलो गांजा पत्ती जब्त

204 kg hemp leaf being smuggled from Orissa seized

हरियाणा पुलिस की नशा तस्करों पर बडी कार्रवाई

चंडीगढ़  l हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर शिकंजा कसते हुए जिला नूंह से 204 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती जब्त कर इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त नशीला पदार्थ होडल के रास्ते उडीसा से एक कंटेनर ट्रक में लाया जा रहा था।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नागालैंड नंबर के एक ट्रक पर ड्राईवरी व कंडेक्टरी करते हैं जो उडीसा से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आने वाले हैं तथा नूहं होते हुए तावडू की तरफ जाएगें। सूचना पर अविलंब कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होडल रोड पर नाकाबंदी की। होडल की तरफ से आते हुए एक ट्रक को रोककर उसमे बैठे दो लोगों को काबू कर लिया। वाहन की नियमानुसार तलाशी लेने पर कंटेनर में 10 प्लास्टिक बैग मिले जिनको चैक करने पर कुल 204 किलोग्राम 100 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भाजलाका निवासी मोहम्मद अज़हरुद्दीन उर्फ लंगड़ा तथा साकरस के तारीफ के रूप में हुई।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनो आरोपी जब्त किए गए नशीले पदार्थ को उडीसा से जिले में नशीले पदार्थों का अवैध धंधा करने वाले एक व्यक्ति के लिए लाए थे।
एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज कर दोनों को गिरफतार किया गया है तथा इस तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मामले की जांच जारी है।

Haryana Police seizes 204 kg of ganja patti, two held

Chandigarh. Cracking down heavily on drug traffickers, Haryana Police has seized 204 kg 100 gram of ganja patti in Nuh district and arrested two people in this connection. It was being transported in a container truck from Odisha to Haryana, via Hodal.

Giving this information here today, a Haryana Police spokesperson informed that a police team during patrolling had got secret information about large quantities of drug being brought from Odisha in a truck bearing Nagaland registration number. Acting swiftly, the police team established a naka at Hodal road and apprehended two men inside the truck. Checking of the vehicle led to the seizure of 10 plastic bags containing the contraband weighing 204 kg 100 gram.

Arrested accused were identified as Mohd. Azharuddin alias Langra, a resident of Bhajlaka and Taarif of Sakras.

Preliminary investigations indicated that seized contraband was sourced from Odisha for supply to a person in the district who indulged in illegal trade of narcotic substances.

A case under the provisions of the NDPS Act was registered and probe into the matter is on to nab other accused involved in this racket.

 

Donate Now
Back to top button