हरियाणा

हरियाली तीज के अवसर पर व्हाट्सअप एप्प के माध्यम से किया गया एक कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित

करनाल 24 जुलाई (शिव कुमार)
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि हमारे जीवन में त्योहारों का विशेष महत्व होता है और बचपन तो इन त्योहारों के माध्यम से ही अपनी संस्कृति और संस्कारों को सकारात्मक रूप से सीखता है लेकिन कोविड-19 के समय में बच्चों का घर में सुरक्षित रहना भी अति आवश्यक है और इसके कारण बच्चों का बचपन और उनकी क्रिएटिविटी में किसी प्रकार की कमी भी न हो इस आशय से हमारे इन पारम्परिक त्योहारों को मनाया जाना अति आवश्यक होता है। जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन करनाल द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर इस त्यौहार के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब करनाल के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम व्हाट्सअप एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस कार्यकम में करनाल जिले के छोटे बच्चों से लेकर लड़कियों, महिलाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और त्यौहार से सम्बंधित छोटी-छोटी वीडियो तथा फोटो व्हाट्सअप एप्प के माध्यम से बाल भवन को प्राप्त हुई। बाल भवन द्वारा पूर्व में चलाई जा रही गतिविधिओ में भाग लेने वाले बच्चों ने भी पहले से ग्रुप में जुड़े हुए भाग लेते हुए उन्होंने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेंहदी के डिजाईन लगाये और लोक गीत तथा पारंपरिक गीतों पर नृत्य की विडियो और फोटो भेजी।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को हमारी सांस्कृतिक धरोहर हमारे इन त्यौहारों और हरियाणवी संस्कृति के प्रति आकर्षित करना और इसके महत्व के बारे में जानकारी  देना था। इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए करनाल जिले के बच्चों, महिलायों और लड़कियों द्वारा भेजे गये लगभग 1000 फोटो और वीडियो प्राप्त हुए है। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए तय किया गया है कि प्राप्त हुए इन वीडियो और फोटो में से बेस्ट 11 का चयन करके उनको सरप्राईज गिफ्ट भेजा जाएगा।

Donate Now
Back to top button