Breaking NewsCrime

शराब ठेकेदार से फिरौती मांगने की वारदात में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 देशी पिस्तौल,एक जिंदा कारतूस व एक बटनदार चाकू बरामद 
दो बदमाशों को पुलिस पहले ही चुकी है गिरफ्तार

रेवाड़ी l गांव खेड़ा मुरार के निकट एक शराब ठेकेदार की गाड़ी रोक कर पिस्तौल दिखाते मांगने की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को सीआइए धारूहेडा की मदद से बावल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शाहपुर निवासी अमित के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व एक बटनदार चाकू बरामद किया है। आरोपी अपराधिक प्रवृति का है और पहले भी हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। इस वारदात में शामिल गांव गुर्जर माजरी निवासी जसवंत उर्फ जस्सु व अजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है। जानकारी देते हुए बावल थाना प्रभारी एसआई मदनलाल ने बताया कि गांव आसलवास निवासी सीताराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि गांव खेड़ा मुरार रायपुर मोड पर उनका शराब ठेका है। वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी में अपने साथी भीमराज के साथ शराब ठेका पर जा रहा था। ठेके के निकट जसवंत, अजय, अशोक उर्फ गनराल, शाहपुर निवासी अमित, मंगलेश्वर निवासी अंकित व दो-तीन अन्य लोग बुलेरो गाडी में सवार होकर आए उनकी गाड़ी के आगे अपनी बुलेरो गाड़ी लगाकर रोक लिया तथा जसवंत, अशोक व अमित उनके पास आए। आरोपियों ने पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी ओर नकदी की मांग की, नकदी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार गए। शाम को आरोपियों ने फोन कर फिर से पैसों की मांग की तथा तथा पैसे नही देने पर गोली मारने की धमकी दी। बावल थाना पुलिस ने सीताराम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। रविवार आरोपी को डयुटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा। बावल थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Donate Now
Back to top button