Breaking Newsक्राइमहरियाणा
लॉक डाउन नाका: ग्रामीणों ने पकड़ा शराब का भरा ट्रक, पुलिस को सौंपा

लॉक डाउन के चलते महेंद्रगढ़ के बसई गांव मे ग्राम पंचायत द्वारा गांव के बाहरलगाए नाके पर जब एक ट्रक को रोक कर ग्रामीणों ने पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि ट्रक में सब्ज़ी और फ्रूट्स की आड़ में छिपा कर शराब भरी गई थी l गांव के सरपंच हरिओम का कहना है कि इसकी सुचना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर डीएसपी सहित पूरा लाव-लश्कर आया और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया l मौके पर मौजूद लोगों की मने तो ट्रक में 470 अंग्रेजी शराब की पेटियां थी l पुलिस चौकी के प्रभारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर दे