Breaking Newsशिक्षाहरियाणा
मिलकर संघर्ष करने के आह्वान के साथ अध्यापक संघ का स्वर्ण जयंती समारोह सम्पन्न

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज अध्ययन,अध्यापन एवं संघर्ष के नारे को चरितार्थ करते हुए अग्रवाल धर्मशाला जींद में जिला प्रधान साधुराम की अध्य्क्षता में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में मंच संचालन जिला सचिव संजीव सिंगला ने किया।कार्यक्रम में जिला जींद के होनहार छात्र, छात्राओं, अध्यापकों, वेहतर परीक्षा परिणाम वालें स्कूलों,ग्राम पंचायतों व सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए काम करने वाले सभी सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन डीईईओ दलजीत सिंह ने किया । इसमें मुख्य वक्ता हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व राज्य प्रधान वजीर सिंह, राज्य सलाहकार बलबीर सिंह, राज्य ऑडिटर वेदपाल रिढ़ाल, राज्य कार्यालय सचिव होशियार सिंह रहे। इस सफल सम्मान समारोह में डिप्टी डीईईओ राजबीर श्योराण सहित सैंकडो शिक्षा क्षेत्र के चमकते सितारे बच्चे,शिक्षक, मुख्याध्यापक, प्राचार्य साथियो एवं बहनों ने भाग लिया।
सम्मान समारोह में बोर्ड कक्षाओं व विषयो में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले शिक्षक, सौ फीसदी रिजल्ट वाले स्कूलों व विद्यार्थियों के साथ साथ खेलो,नवोदय प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भी सम्मान के हकदार रहें।
इस मौके पर संगठन के पूर्व राज्य प्रधान वजीर सिंह जी ने नई शिक्षा नीति पर विस्तार से अपनी बात रखी । राज्य सलाहकार बलबीर सिंह ने अध्यापक संघ के 50 वर्षो के संघर्षो, बलिदानो व उपलब्धियों पर चर्चा कर सीख लेने का आह्वान किया वही वर्तमान चुनोतियो पर व्यापक एकता का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापक मिलकर सांझा संघर्ष नहीं करेंगे तो शिक्षा के इस सार्वजनिक ढांचे को बचाना बहुत मुश्किल होगा । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी प्रतिभागियों ने अध्यापक संघ के इस सम्मान समारोह के जैसी सकारात्मक पहलकदमी की प्रशंसा की ।
समारोह में जिला व राज्य के रिटायर्ड पदाधिकारियों महताब सिंह मलिक,मोलड़ सिंह, कलीराम, धर्मबीर सिंहमार, धर्मपाल चहल, रामफल दलाल, रणधीर कुंडु,चांदबहादुर, रणबीर सिवाच,चतर सिंह, राजेंद्र सिंह भगवान दत शर्मा, बलवान सिंह, राजकरण,कर्मबीर संधु आदि को उनके संगठन में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर भूप सिंह वर्मा, होशियार सिंह, रोहतास सरोहा, महेंद्र गौतम,प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, महावीर पोपड़ा, जोगिंद्र सिंह, शमशेर कौशिक, शमशेर भम्भेवा, मनोज कुमार, अनील कुमार, सत्येंद्र गौतम, सतबीर गहलोत, मामराज जांगड़ा, सत्येंद्र कुमार, परमात्मा प्रसाद हैप्पी सिंह, रणधीर सिंह, अमरजीत, निर्मला देवी व सैंकड़ों अध्यापक, बच्चे मौजूद रहे