सभी खबरेंस्थानीय खबरें
370 की विदाई पर खुशी का माहौल

मोदी सरकार के द्वारा सोमवार को जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्ज़ा वापस लेते हुए धारा 370 और 35-ए हटाए जाने पर देश भर में ख़ुशी का माहौल है। देश की जनता ने मोदी सरकार को बधाई देते हुए मिठाई बांटकर और जश्न मनाकर इस फैसले का स्वागत किया है। देश की जनता ने आजादी जैसा जश्न मनाया। मोदी कैबिनेट के इस एहम फैसले पर देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद् करते नहीं थक रही। जम्मू कश्मीर पर लिए गए इस अहम फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए रेवाड़ी की जनता ने पीएम मोदी का आभार जताया है। रेवाड़ी के लोगो ने कहा है कि ऐसे साहसिक कदम मोदी जैसे पीएम ही उठा सकते है। कुछ ने कहा कि यह फैसला देश हित में है और इससे जम्मू कश्मीर भी अब देश की मुख्य धारा में शामिल हो जायेगा। कुछ ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था।