Breaking Newsदुनिया
होगी बारिश और दिल्ली फिर गाएगी ‘ओले, ओले…’

पिछले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर ओलों की बारिश ने सबो हैरान कर दिया था। अब 13 फरवरी से मौसम फिर बदलेगा। बरिश कम होगी, लेकिन ओले गिर सकते हैं। 15 फरवरी को भी ओले पड़ सकते हैं। इसके बाद 16 फरवरी से मौसम साफ होने शुरू हो जाएगा, पर ठंड बढ़ जाएगी।