पंजाब
संदीप जाखड़ ने किया आल इंडिया टी-20 चेंपियनशिप का शुभारंभ
अबोहर (संजीव गांधी): पंजकोसी स्पोर्टस सोसाइटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर के चौ. सुरेद्र जाखड़ मेमोरियल आल इंडिया टी-20 चेंपियनशिप का शुभारंभ संदीप जाखड़ ने किया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर कांग्रेस के जिला प्रधान रंजम कामरा ने शिरकत की। यह टूर्नामेंट 20 दिन तक चलेगा और 17 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। संदीप जाखड़ ने बताया कि 16 टीमें भाग ले रही हैं। संदीप जाखड़ कहते हैं कि उनका मकसद युवाओं का ध्यान नशे से हटाकर क्रिकेट की तरफ से ले जाना है। वे चाहते हैं कि युवा प्रतिभाएं खेल के प्रति मन लगाकर खेले और देश की टीम में स्थान बनाएं। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सुरेंद्र जाखड़ भी अपने समय में क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। अब अबोहर में सबसे पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का बड़े स्तर पर आयोजन किया था, जिसमें इलाके के काफी युवाओं ने भाग लिया। स्थानीय खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया था। स्वर्गीय सुरेंद्र जाखड़ की सोच रही कि स्वस्थ शरीर ही समाज का निर्माण कर सकता है और इसी सोच के चलते उन्होंने युवाओं को नशों से दूर खेलों की ओर अग्रसर करने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू किया है। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र जांदू, सरपंच ओमप्रकाश, संस्था के प्रधान राजेश जाखड़, हरीश बेनीवाल व गांव वासी मौजूद थे।