Breaking Newsराजनीतीहरियाणा
पूर्व विधायक की माता के शांति समारोह में पहुंचे आप पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद
आम आदमी पार्टी के बनते ही स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर किसानों को दिया जाएगा उनका हक: जोगेंद्र हड़ौदी

चरखी दादरी (प्रिंस लांबा)। चरखी दादरी के पूर्व विधायक सतपाल सांगवान की माता की आत्मा शांति के लिए शांति समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद, बाढड़ा हल्का संगठन मंत्री जोगेंद्र हड़ौदी सहित अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे। इसके बाद उनके द्वारा जिला के गांव कामोद स्थित नंदीशाला का भी दौरा किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने नंदीशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। प्रत्येक भारतवासी गौमाता में अपनी आस्था प्रकट करता है, इसलिए गाय को माता का दर्जा प्राप्त है। गाय के दूध से बनी प्रत्येक वस्तु के साथ-साथ गौमूत्र भी मानव शरीर के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। सभी को गौसंरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बनते ही शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ सबसे पहले गौशालाओं के लिए भी लाभकारी योजनाएं लागू की जाएंगी ताकि गौमाताओं की सेवा बेहतर तरीके से हो सके।
पार्टी के बाढड़ा हल्का संगठन मंत्री जोगेंद्र हड़ौदी ने कहा कि वर्तमान सहित पूर्व की सभी सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। जिसने आम आदमी का जीना दूर्भर कर रखा है। जनता को विकास तो दूर मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो रही हैं। न मजदूर को उसका वेतन मिल रहा है और न ही किसान को उसकी फसलों का उचित मूल्य दिया जा रहा है। किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं और आत्महत्या करने को मजबूर है। परंतु आम आदमी पार्टी के आते ही सबसे पहली प्रमुखता शिक्षा, स्वास्थ्य व गौशालाओं को दी जाएगी तथा स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कर किसानों को उनका हक देने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी चरखी दादरी जिलाध्यक्ष रिम्पी फौगाट, जिला मीडिया प्रभारी संजय चाहर, बाढड़ा हल्का अध्यक्ष महेंद्र सिंह मेहडा, दलबीर झोझू खुर्द, नवीन झोझू कलां, लीलू झोझू कलां सहित अनेकों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।