Breaking Newsक्राइमहरियाणा
पूर्व फौजी व नंबरदार पर अंधाधुंध फायरिंग, मौत
होंसले : सबसे व्यस्तम इलाका है और पुलिस पोस्ट भी पास

104 Views
गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर इलाके में बदमाशों द्वारा एक nmbrdar को गोलियों से chhlni करने का समाचार है। जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है वह सबसे व्यस्तम इलाका है और पुलिस पोस्ट भी पास में ही है।

जानकारी के मुताबिक कल शाम करीब साढ़े सात बजे मानेसर के रहने वाले 52 वर्षीय एक्स आर्मीमैन सुमेर सिंह अपनी स्कूटी से घर की तरफ जा रहे थे कि बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। सुमेर सिंह मानेसर पंचायत के नम्बरदार थे।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों बदमाशों ने नम्बरदार पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें सुमेर सिंह को करीब एक दर्जन गोलियां लगी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है वह सबसे व्यस्तम इलाका है और पुलिस पोस्ट भी पास में ही है।
जैसे की वारदात की सूचना ग्रामीणों को लगी तो वहां से नम्बरदार को अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन नम्बरदार सुमेर सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया और प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए थे और तीनों ने चेहरे नकाब से ढके हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है।