Breaking Newsहरियाणा
कोर्ट के आदेशानुसार पंचायती भूमि से वर्षों से किए हुए अवैध कब्जे हटवाए
क्षेत्र में किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अवैध कब्जे: बीडीपीओ

सतनाली मंडी (प्रिंस लांबा)। क्षेत्र के गांव सुरेहती मोडियाना में बृहस्पतिवार को पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा। सुरेहती मोडियाना गांव में कुछ अवैध कब्जाधारियों द्वारा वर्षों से गांव सुरेहती मोडियाना से सतनाली बास को जाने वाले 33 फुट के कच्चे रास्ते पर अवैध कब्जे कर रखे थे। जिसको लेकर बृहस्पतिवार को इन अवैध कब्जों पर पीला पंजा चला दिया गया। इससे अवैध कब्जाधारियों में हडक़ंप मच गया। टीम का नेतृत्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ सतनाली झाबर सिंह ने किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ ने बताया कि गांव सुरेहती मोडियाना में कई ग्रामीणों द्वारा गांव से सतनाली बास को जाने वाले 33 फुट के कच्चे रास्ते पर कई वर्षों से अवैध तौर पर कब्जा किया हुआ था। मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जों का मामला कोर्ट में चल रहा था तथा कोर्ट के आदेशानुसार आज इन अवैध कब्जों को हटवा दिया गया है।
इस मौके पर सतनाली थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस दल-बल के साथ तैनात रहे। बीडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध कब्जाधारियों द्वारा गलत तरीके से कागजात बनाकर दखल करने की योजना को नहीं चलने दिया जाएगा। चाहे वह कितना ही रसूखदार क्यों न हो? जिसका अवैध कब्जा है उसे हर हाल में हटवाया जाएगा।
इस बारे में सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कार्फी वर्षों से गांव के कुछ कब्जाधारियों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। यह मार्ग अत्यंत संकीर्ण होने के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इन कब्जाधारियों को दो बार नोटिस भी जारी कर दिए परंतु उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते आज प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए सभी अवैध कब्जे हटवा दिए हैं। इस अवसर पर एसईपीओ सुरेंद्र सिंह, गिरदावर उग्रशेन, पटवारी दिनेश, नम्बरदार, चौकीदार सहित समस्त ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।