Breaking News
येस बैंक से राणा कपूर की विदाई से सहमा शेयर बाजार, जानें क्यों लगा 1000 अंक का गोता

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर येस बैंक के शेयर्स भारी पड़े. कारोबार के अखिरी घंटों में येस बैंक के शेयरों में 25.90 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. इसके अलावा अदानी पोर्ट के शेयरों में भी दस फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. इस संकट के चलते बाजार में लगभग दोपहर एक बजे भारी बिकवाली हुई जिससे बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगभग 1000 अंकों से अधिक लुढ़क गया.
इसके अलावा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 11,000 के स्तर के नीचे पहुंच गया. रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस गिरावट के लिए रिजर्व बैंक द्वारा येस बैंक के सीईओ राणा कपूर को पद से हटाने का फैसला जिम्मेदार बताया जा रहा है.