Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

लोस चुनावों में  भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर का रास्ता रोककर विरोध करने वाले 2 किसान गिरफ्तार

 किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने घेरा रोड़ी थाना
राजेन्द्र कुमार
सिरसा,07 अगस्त। लोस चुनाव के दौरान सिरसा संसदीय क्षेत्र से  बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के चुनाव प्रचार दौरान रास्ता रोककर विरोध करने वाले दो किसानों को रोड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार सांय गांव लहंगेवाला से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही किसान एकजुट हुए और देर रात्रि रोड़ी थाने पहुंचकर थाना परिसर में ही धरना लगा दिया। किसानों ने विरोध स्वरूप नारे बाजी करते हुए पुलिस प्रशासन पर नेताओं के इशारे पर पुराने मामले में अब कार्रवाई के आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
     रोड़ी थाना परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां सहित अन्य किसानों ने बताया कि लोस चुनाव के दौरान बीजेपी नेता अशोक तंवर के गांवों में चुनावी दौरे के दौरान उनका काफिला लहंगेवाला गांव में पहुंचा। यहां पर गांव लहंगेवाला के किसान सुखदीप सिंह व नवदीप सिंह के साथ मिलकर किसानों ने उनका रास्ता रोककर  विरोध शुरू कर दिया। इस मामले में उस समय एक शिकायत के आधार पर रोड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात किसानों पर अभियोग दर्ज किया था। आरोप है पुलिस ने बीजेपी सरकार के दबाव में दर्ज मामले को सार्वजनिक भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसान संगठन के आह्वान और लोकतांत्रिक तरीके से किसानों ने अपना विरोध जाहिर किया था, लेकिन बीजेपी सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन मनमर्जी कर रहा है। तब जबरदस्ती मामला दर्ज किया गया तथा अब किसानों को प्रताडि़त करने के लिए ही गिरफ्तारियां की जा रही है। हालांकि एक बार रोड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार सुखदीप सिंह व नवदीप सिंह दोनों किसानों को मेडिकल जांच के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा ले जाने की बात कहते हुए सुबह मुलाकात का आश्वासन दिया। इस पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नाराजगी जाहिर कर देर रात्रि को ही रोड़ी थाना परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद  सिरसा से डीएसपी अर्शदीप सिंह रोड़ी थाना में पहुंचे और किसानों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की। किसान प्रतिनिधियों के साथ चली मीटिंग के बाद आखिरकार करीब दो बजे पुलिस प्रशासन ने दोनों किसानों को रात्रि को एक बार रिहा कर दिया जिस पर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
फोटो विवरण:01:-किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में रोड़ी पुलिस थाना में धरना लगाकर बैठे किसान।
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल