IAS Coaching

पुलिस अधीक्षक भिवानी के द्वारा 15 महिला व पुरुष 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट को उनके क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया।

आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला भिवानी की एनसीसी विंग के 15 पुरुष व महिला कैडेट्स को एनसीसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक भिवानी  वरुण सिंगला के द्वारा 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट्स व उनके तीन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक  के द्वारा कैडेट्स को बताया कि भविष्य में भी देश व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का लगन, मेहनत व पूर्ण निष्ठा से अपनी जिम्मेवारी को निभाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक  के द्वारा कैडेट्स को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने नशा न करने व औरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करने व खेलों के माध्यम से अपना सामाजिक व्यक्तिगत विकास करने के लिए कहा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्मानित किए गए महिला व पुरुष कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी सूबेदार मेजर राजेश, सूबेदार शीशराम व फर्स्ट ऑफिसर राजेश कुमार उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक भिवानी से प्रशंसा प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेट्स में सचिन, अरमान, अंकित ,अमन, क्षितिज कुमार, राहुल, गगन, अश्विनी व महिला कैडेट्स में मनीषा, रवीना, अंतिम, मोनिका, सीमा व प्रियंका उपस्थिति रही।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल