Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

 सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा सितम्बर-2024  के लिए परीक्षार्थी 10 सितम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन – डॉ. यादव

भिवानी, 23 अगस्त, 2024 :     हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा) सितम्बर-2024 के लिए परीक्षार्थी 10 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा सितम्बर-2024 के लिए परीक्षार्थी 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 10 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
डॉ० यादव ने बताया कि इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) फरवरी/मार्च-2024 व जुलाई-2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण (Qualified) रहे हैं, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हैं। ऐसे परीक्षार्थी भी अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी (Additional Qualified Category) के अन्तर्गत पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए 10 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें।  अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 तथा ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in  माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल