IAS Coaching

प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक

भिवानी, 23 अगस्त। राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबीर कासनिया व जिला प्रधान राजेश कालुवास की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष नागर से बैठक आयोजित की गई । बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की गई । मुख्य मांगों में 2019- 2022 (ब्लॉक) की एल टी सी जारी करके समय पर बजट जारी किया जाए । मैडिकल बिल, जी.पी.एफ , ए सी पी आदि की फाइलें समय पर निपटाई जानी चाहिए ।

छात्र-छात्राओं के आधार से खाते लिंक होने के बावजूद भी भत्तों व वर्दी आदि की राशि समय पर खातों में नहीं पहुंच रही है । उल्लास कार्यक्रम में ज्यादातर प्राथमिक शिक्षकों को सर्वेयर लगाया जा रहा है जो कि उचित नहीं है । प्राथमिक शिक्षकों पर पहले से बी एल ओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ डाला हुआ है । जिन प्राथमिक स्कूलों में पार्ट टाईम स्वीपर कार्यरत नहीं हैं वहाँ समय पर आठ हजार रुपये की राशि स्कूल के खाते में जमा करवाई जाए । सभी प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्यों के लिए कम्प्यूटर प्रिंटर का प्रबंध करवाया जाए । प्राथमिक स्कूलों में सत्र के आरम्भ में ही खेल कैलेंडर जारी किया जाए । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने मौके पर ही कुछ मांगों का निपटारा किया । मैडिकल बिल, एल टी सी, जीपीएफ,  एसीपी के कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया । संगठन की बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों में जिला वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार वर्मा, जिला महासचिव सुनील रोहिल्ला, जिला उपप्रधान नरेश लडवाल, अनिल नागर,  सुदेश शर्मा, कुलदीप रोहिल्ला, जितेन्द्र सिंह, शिवकुमार उपस्थित रहे ।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल