*पीएमश्री स्कूल को दो शिफ्टों में लगाने का फैसला अभिभावकों को नहीं आया रास, दर्जनों अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा*
इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते स्कूल को दो शिफ्टों में लगाया: प्राचार्य
विनोद लाहोट/समालखा।
खंड के इकलौते पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण सुबह शाम की दो शिफ्टो में करना कुछ अभिभावकों को रास नहीं आ रहा, लिहाजा मंगलवार को दर्जनों की संख्या में अभिभावकों ने स्कूल में पहुंच कर डबल शिफ्ट के विरोध में जमकर बवाल काटा। वहीं कुछ अभिभावकों ने डबल सिफ्ट का स्वागत किया और कमरों की कमी के चलते स्कूल को दो शिफ्टो में करने को जायज ठहराया।
उल्लेखनीय है कि पावटी गांव स्थित खंड का इकलौता पीएमश्री राजकीय स्कूल है। स्कूल के मेहनती स्टाफ के कारण कक्षा पहली से बारहवीं तक बच्चों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। गत सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर स्कूल प्रबंधन ने स्कूल को डबल शिफ्ट में लगाना शुरू कर दिया है जिसमें
नौवीं कक्षा से बाहरवी कक्षा तक के बच्चों को सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक पढ़ाया जायेगा जबकि कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को दोपहर 12:45 से शाम 6:15 तक पढ़ेंगे।
दरअसल सरकार ने इस ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल को पीएमश्री का दर्जा तो दिला दिया लेकिन स्कूल में नये कमरे व लैबोरेटरी नहीं बनाई गई परिणाम स्वरूप एक एक कक्षा में बच्चों की संख्या 75-80 तक पढ़ाने पड़ रहे हैं जिसके चलते ग्राम पंचायत द्वारा गत दिनों एसडीएम के समाधान शिविर में शिकायत देकर स्कूल में नये कमरों के निर्माण होने तक बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल को डबल शिफ्ट में करने की गुहार लगाई थी जिस पर जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए।
मंगलवार को डबल शिफ्ट का दूसरा ही दिन था कि आसपास की कालोनियों में रहने वाले मजदूर तपके के बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया। दोपहर की शिफ्ट में पढ़ने वाले बच्चों के कुछ अभिभावकों का तर्क है कि वे मेहनत मजदूरी करते हैं। पहले सुबह बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजकर काम धंधे पर चले जाते थे लेकिन अब दोपहर की शिफ्ट में बच्चों को कैसे भेजा जाएगा। उन्होंने छोटे बच्चों की शिफ्ट सुबह के समय करने की मांग की है। उधर पावटी गांव के निवासी कृष्ण, प्रवीन, संदीप,बल्लू, बिजेंद्र,व राजेंद्र ने स्कूल की डबल शिफ्ट का स्वागत करते हुए स्कूल प्रबंधन के निर्णय को सही ठहराया है।
इस संदर्भ में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पावटी के प्राचार्य दयाशंकर सिंह ने बताया कि
स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है यहां पहली से बारहवीं कक्षा तक बच्चों की संख्या 951 हो चुकी हैं जिनको पढाने के लिए वरिष्ठ वर्ग में 21 लैक्चरार, 8 टीजीटी तथा प्राईमरी सैक्शन में 1 एचटी व 7 जेबीटी टीचर हैं। स्कूल में कुल 17 कमरे हैं जिसमें स्टाफ के कमरे भी शामिल हैं जबकि 29 कमरों की आवश्यकता है। 12 कमरों की कमी है। जिस कारण जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर स्कूल को सुबह व दोपहर दो शिफ्टों में सोमवार से कर दिया गया वही प्राचार्य दयाषंकर ने बताया कि उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा गया है जिसमें 6 कमरे और 4 साइंस लैब बनाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि डबल शिफ्ट का विरोध कुछ अभिभावक ही कर रहे हैं जबकि ज्यादातर अभिभावक इस निर्णय से खुश हैं।