चक्रधरपुर : हावड़ा मुंबई मुख मार्ग पर सरायकेला जिला के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन अंतर्गत खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच अहले सुबह बड़ी ट्रेन हादसा।
6 यात्री घायल दो यात्री जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल में इलाजरत है।
प्रमोद पासवान, झारखंड ब्यूरो। हावड़ा मुंबई मेल ट्रैन संख्या 12810 टाटानगर स्टेशन से जैसे ही खुली बोम्बो के पास जोरदार आवाज से चार बोगी पटरी हो गई।
घटना की खबर ग्रामीणों को मिलते हैं भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर यात्रियों के बीच बचाव में लगे। सूचना मिलते हैं रेलवे के डीआरएम और स्थानीय जिला प्रशासन घटनास्थल की रवाना हो गये हैं।
बता जा रहा है कि एक मालगाड़ी पहले से वहां पर पटरी थी इसका एक डिब्बा दूसरे ट्रैक पर था जिस कारण ट्रेन टकरा गई।
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दो यात्रियों की मौत हुई है लेकिन जिला प्रशासन इस खबर की पुष्टि नहीं कर रही है
घायलों की संख्या में इजाफा हो रही है जिस मात्रा पुष्टि पांच यातत्रियों की की गई है।